20 June, 2019

'I Suggested PM To Give Call To All 'To Grow Trees and Save India & Its Resources'


प्रधानमंत्री जी, में आपका धायन देश मे घटते पेडो और बढ़ती गर्मी की और दिलवाना चाहता हूँ। 1st जुलाई से 7 जुलाई तक वनमोहत्सव मनाया जाता है अतः आप से अनुरोध है कि इस बार आप वृक्षो के महत्व पौधे लगाने पर "मन की बात" में व्रक्ष लगाने पर बोले क्योंकि भारत मे पारा चढ़ रहा है और रेगिस्तान बढ़ रहा है पंजाब, हरियाणा, उतर प्रदेश, राजस्थान, बिहार जहां पर आधे से भी जयदा भारतीय रहते है वह पर वृक्ष उनकी धरती पर 5.5% से भी कम है जो कि अंतरराष्ट्रीय आंकड़े 34 प्रतिशत से कम औऱ भारत के औसतन 22 प्रतिशत भी बहुत कम है। अगर ऐसे ही गर्मी बढ़ती गई तो वह दिन दूर नही जिसदिन 48 डिग्री के वाद फसलों का होना मुश्किल हो जाएगा और लोग भारत मे पानी रोटी के अभाव में सड़कों पर मरने लगेंगे। " आप को यह याद भी नही होगा कि मैने ही आपसे अनुरोध किया था कि अमरीका के राष्ट्रपति की तरह आप अपने विचार सरकार की उपलब्धियों के बारे में हर हफ्ते रेडियों पर बोला करें।


आज आप से दुबारा अनुरोध कर रहा हूँ कि आप पहली जुलाई की "नो वर्क राष्ट्रीय छुटी हर वर्ष घोषित करें " और 120 करोड़ लीगों को आह्वान करे कि वह ईसरोज छुट्टी कर केवल परिवार सहित वृक्ष लगाए। इस तरह प्रति वर्ष हम 120 करोड़ लगाकर कर भारत को दुबारा हरा भरा बना सके और देश को खराब पर्यवरण के दुष्परिणामों से बचा सकतेे। नही तो फसल भी घट गी और कर्मचारियों की उत्पादकता भी। आज भारत मे 60% जनता पानी से त्राहि त्राहि कर रही है सरकार को इसकी चिंता नही वह तो पेड़ काट कर अमीरों को तकलीफ हो खूबसूरत सड़कें बनवा रही है। पेड़ घट रहे हैं और गर्मी बढ़ रही है सरकार खमोश मद्ध है। 2 आप यह भी आह्वान करे कि लोग नदियों के किनारे जाकर पेड़ लग्गये ताकि नदियों में पानी सारा वर्ष आता रहे। अगर आप प्रधानमंत्री के नाते ऐसा करते है तो में आपका आभारी रहूगा।  


Relevant to mention here that hon'ble PM Modi Ji allows me to send Direct Message on any Suggestions & Policies--so I advised him on AgriMSP's formula A2+FL; ; Rs..6000/-PA to 2 hectare land, Pharma, GST, Budget, Notebandi,Banks' NPA, J&K' problems, Doklam Stand off; A to Z #AfterPulwamaTerroristAttack; Corruption; Pollution.
  
"While stealing this opportunity, I advisie prime minister of India about ground reality of plants lefts in each state of India. It is expected that the prime minster will sooner of latter will initiate and the general public to grow plants in vacant places so that we could match the percentage of forest as per world percentage of 34% while India it has reduced to 24.72% only."

वृक्ष लगाने का जोरदार आह्वान करे। विश्व मे सामान्य 34% जमीन पर जंगल है जबकि भारत के भूमण्डल पर मात्र 24.72% जंगल हैं। यह भी तब जब अरुणाचल में भूमण्डल पर 80% पर पेड़ हैं और उत्तर पूर्व में तकरीबन यह आंकड़ा 75% है। झा पर आबादी जयदा है जैसे हरियाणा 3.74%, राजस्थान विश्व मे सामान्य 34% जमीन पर जंगल है जबकि भारत के भूमण्डल पर मात्र 24.72% जंगल हैं। यह भी तब जब अरुणाचल में भूमण्डल पर 80% पर पेड़ हैं। इसी प्रकार बाकी राज्य   Mizoram (88.93%) Lakshadweep (84.56%) A&N islands (81.84%) Arunachal Pradesh (80.30%) Nagaland (78.21%) Mizoram (88.93%) Lakshadweep (84.56%) A&N islands (81.84%) Nagaland (78.21%) Worst states having very low are under forest coverage with high population and pollution Haryana 3.59%, Panjab 3.52% Rajasthan - 4.7%. Uttar Pradesh - 5.96%Gujarat - 7.48%Bihar - 7.74%Daman & Diu - 8.28%!

बचपन मे अम्माँ हम सबको बहुत डाँटती थी , “ नल धीरे खोलो ... पानी बदला लेता है ,अन्न नाली में जाए नाली का कीड़ा बनोगी , सुबहसुबह तुलसी पर जल चढाओं , बरगद पूजो , पीपल पूजो , आँवला पूजो , महुआ पूजो , मुंडेर पर चिड़िया के लिए पानी रखा कि नहीं , हरी सब्जी के छिलके गाय के लिए अलग बाल्टी में डालो , अरे कांच टूट गया है उसे अलग रखना कूड़े की बाल्टी में डालना , कोई जानवर मुँह मार दे , सत्यानाश ... ये हरे छिलके कूड़े में किसने डाले, नरक में भी जगह नहीं मिलेगी ........माफ़ करना माँ , तुम और तुमारी पीढ़ी इतना पढ़ी नहीं थी पर तुमने धरती को स्वर्ग बनाए रखा और हम चार किताबे पढ़ कर स्वर्गनरक की तुम्हारी कल्पना पर मुस्कुराते हुए धरती को नर्क बनाने में जुटे रहे | विकास के नाम पर पेड़, जंगल,काट दिए। कहतीं से पेड़ काट दिए। सड़के छोड़ी करने के चक्र में करोड़ो पेड़ काट दीये। पर लगाने के नाम पर ही ऑफिसर्स ने करोड़ो हड़प लिए। 


किसानों ने चावल के नाम पे जमींद का सारा पानी खत्म के दिया। लीगों को पानी नही मिल रहा। क्लोनिया बनाने के लिए देश मे करोड़ो तलाब भर दिए। जमीन कहीँ से पानी सूख नही रही। तो फिर पीने का पानी आएगा कहा से। जरूरत सेज्यादा पेस्टिसाइड खेतों में डालकर सारे पक्षी गिद्ध मार दिए। पाताल लोक के साँप, चूहे, कीड़े मकोड़े पेस्टिसाइड डाल कर मार दिए। इतना पाप करने के बाद, आज किसान भुगत रहा है कि हम मर रहे हैं। इतने पेड़ो और पक्षी, कीड़े मककोडे मार कर किसी के लिए सुख की कामना करना ही बेमानी है। पाप भोग रहे हैं। पानी खत्म कर दिया, लोगों को प्यास मार डियर। अब अपन देश के लिए पानी को तरस रहे हैं। जो पाप सरकार ने पेड़ काटकर और किसान ने पेड़, कीड़े, पक्षी और पानी खत्म किया है वो दोनों को पाप भोगना हो गया। करे बना कर आप प्रदूषण और ट्रैफिक बड़ा रहे है, पेड़ काटकर गर्मी और कॉर्बन बड़ा रहे हैं। आज विकास इंसान का दुश्मन बनत जा रहा है।

आज सरकार की नादानियों के कारण, शुद्ध पानी बचा है हवा। करे रह जाये गई खड़ी पर इंसान नही बच्चेगे कर चिल्लाने के लिए जिंदा। जरा सोचिए आप प्रधानमंत्री भी है और भारत के प्रधानसेवक भी। विकास के साथ हमने जिस चीज का सबसे ज्यादा विनाश किया वो है हमारा पर्यावरण | पर्यावरण हमारे जीने का आधार है , इसकी उपेक्षा कर के हमने पृथ्वी पर जीवन को ही खतरे में डालने की शुरुआत कर दी है | आज अनेकों बीमारियाँ इसका परिणाम है | अगर अब भी नहीं चेते तो शायद चेतने का मौका भी मिले | एक अमेरिकी कहावत है कि ये पृथ्वी हमें अपने बुजुर्गों से विरासत में नहीं मिली है बल्कि इसे हमने अपने बच्चों से उधार में लिया है | पर्यावरण की रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है | हम सब को अपने स्तर पर प्रयास करना होगा ... आइये पेड़ लगाए , अपने आसपास के सूखते पेड़ों को पानी दें , पालीथीन का प्रयोग बंद करें ,बाहर जाते समय कपडे का थैला ले कर जाएँ , घर की मुंडेर पर चिड़िया के लिए चावल के कुछ दाने और पानी रखे .... और जिंतना हो सके आसपास जाने के लिए वाहन का प्रयोग करने से बचे | जितना जरूरत हो उतना ही खाना थाली में डाले ... अन्न की बर्बादी सिर्फ अन्न की बर्बादी नहीं उसके साथ तेल , पानी और उर्जा भी बर्बाद होती है | जिस कमरे से बाहर निकले उसकी लाईट , सी बंद कर दे ... याद रखिये पैसा आप का हो सकता है पर संसाधन समाज के हैं | *मैंने अपने हिस्से की गलती को सुधारने की शुरुआत कर दी है और आपने*

17/06/2018, अभी तक हम बुन्देलखण्ड में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नही कर पाए। आप वहां पर वादा करके आये थे। 3 लाख लोग पीने के पानी के अभाव में बुन्देलखण्ड छोड़ चुके है तो फिर वोट भाजपा को क्यों देगे। दिल्ली में पानी का बुरा हाल है यह तो बड़ी सुगमता से गंगा से पानी लाया जा सकता है जो आगे जयपुर तक लेकर सुगमता से लेकर जाया जा सकता है। महाराष्ट्र , बंगलोर में पानी का बुरा हाल है और कभी भी साउथ अफ्रीका के कैप टाउन की तरह लोगों को उन शहर खाली करने पड़ सकते है। हर तरफ पीने के पानी को लेकर हाहाकार है पर सरकार को होश नही। सब पैसा सड़को पर खरचा जा रहा है और लोग पुछ रहे है कि पैसा भाजपा सरकार खा गई क्योकि सड़क तो सब को नजर आती नही। फिर जब पानी नही तो भूखे पेट बिना पानी के प्यासे गरीब सड़क देखने जायेगे कहाँ। कईं शहर जीरो डे की चेतावनी दे रहे है पर सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। आप एक सेल बनाये जो जीरो डे शहरों की प्यास भुजाने की तुरन्त व्यवस्था करे। भारत के जीरो डे शहरों की लिस्ट भी भेज रहा हूँ। 

What is *Day Zero*? It means the day when the taps run dry and people will long for a drop of water to quench their thirst. Given below is a map as per WHO showing the cities which may shortly face *Day Zero* This will be an alarming situation and let us all start using water judiciously and to save and conserve it and stop water wastages at all costs.

*पेड़ो के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी* . पेड़ धरती पर सबसे पुरानें living organism हैं, और ये कभी भी ज्यादा उम्र की वजह से नही मरते. . हर साल 5 अऱब पेड़ लगाए जा रहे है लेकिन हर साल 10 अऱब पेड़ काटे भी जा रहे हैं. . एक पेड़ दिन में इतनी ऑक्सीजन देता है कि 4 आदमी जिंदा रह सकें. . देशों की बात करें, तो दुनिया में सबसे ज्यादा पेड़ रूस में है उसके बाद कनाडा में उसके बाद ब्राज़ील में फिर अमेरिका में और उसके बाद भारत में केवल 35 अऱब पेड़ बचे हैं. दुनिया की बात करें, तो 1 इंसान के लिए 422 पेड़ बचे है. लेकिन अगर भारत की बात करें,तो 1 हिंदुस्तानी के लिए सिर्फ 28 पेड़ बचे हैं. पेड़ो की कतार धूल-मिट्टी के स्तर को 75% तक कम कर देती है. और 50% तक शोर को कम करती हैं. एक पेड़ इतनी ठंड पैदा करता है जितनी 1 A.C 10 कमरों में 20 घंटो तक चलने पर करता है. जो इलाका पेड़ो से घिरा होता है वह दूसरे इलाकों की तुलना में 9 डिग्री ठंडा रहता हैं. पेड़ अपनी 10% खुराक मिट्टी से और 90% खुराक हवा से लेते है. एक पेड़ में एक साल में2,000 लीटर पानी धरती से चूस लेता हैं. एक एकड़ में लगे हुए पेड़ 1 साल में इतनी Co2 यानि कार्बनडाईआक्साईड सोख लेते है जितनी एक कार 41,000 km चलने परछोड़ती हैं. दुनिया की 20% oxygen अमेजन के जंगलो द्वारा पैदा की जाती हैं. ये जंगल 8 करोड़ 15 लाख एकड़ में फैले हुए हैं. इंसानो की तरह पेड़ो को भी कैंसर होती है.कैंसर होने के बाद पेड़ कम ऑक्सीजन देने लगते हैं. . पेड़ की जड़े बहुत नीचे तक जा सकती है. दक्षिण अफ्रिका में एक अंजीर के पेड़ की जड़े 400 फीट नीचे तक पाई गई थी. दुनिया का सबसे पुराना पेड़ स्वीडन के डलारना प्रांतमें है.टीजिक्कोनाम का यह पेड़ 9,550 साल पुराना है. इसकी लंबाई करीब 13 फीट हैं. किसी एक पेड़ का नाम लेना मुश्किल है लेकिन तुलसी, पीपल, नीम और बरगद दूसरों के मुकाबले ज्यादा ऑक्सीजन पैदा करते हैं. कृपया पेड़ लगाये जीवन बचाएँ1

*पेड़ो के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी*।
👉. पेड़ धरती पर सबसे पुरानें living organism हैं, और ये कभी भी ज्यादा उम्र की वजह से नही मरते. . 👉 हर साल 5 अऱब पेड़ लगाए जा रहे है लेकिन हर साल 10 अऱब पेड़ काटे भी जा रहे हैं. . 👉 एक पेड़ दिन में इतनी ऑक्सीजन देता है कि 4 आदमी जिंदा रह सकें. . 👉देशों की बात करें, तो दुनिया में सबसे ज्यादा पेड़ रूस में है उसके बाद कनाडा में उसके बाद ब्राज़ील में फिर अमेरिका में और उसके बाद भारत में केवल 35 अऱब पेड़ बचे हैं. 👉दुनिया की बात करें, तो 1 इंसान के लिए 422 पेड़ बचे है. लेकिन अगर भारत की बात करें,तो 1 हिंदुस्तानी के लिए सिर्फ 28 पेड़ बचे हैं. 👉 पेड़ो की कतार धूल-मिट्टी के स्तर को 75% तक कम कर देती है. और 50% तक शोर को कम करती हैं. 👉 एक पेड़ इतनी ठंड पैदा करता है जितनी 1 A.C 10 कमरों में 20 घंटो तक चलने पर करता है. जो इलाका पेड़ो से घिरा होता है वह दूसरे इलाकों की तुलना में 9 डिग्री ठंडा रहता हैं. 👉पेड़ अपनी 10% खुराक मिट्टी से और 90% खुराक हवा से लेते है. एक पेड़ में एक साल में2,000 लीटर पानी धरती से चूस लेता हैं. 👉एक एकड़ में लगे हुए पेड़ 1 साल में इतनी Co2 यानि कार्बनडाईआक्साईड सोख लेते है जितनी एक कार 41,000 km चलने परछोड़ती हैं. 👉 दुनिया की 20% oxygen अमेजन के जंगलो द्वारा पैदा की जाती हैं. ये जंगल 8 करोड़ 15 लाख एकड़ में फैले हुए हैं. 👉 इंसानो की तरह पेड़ो को भी कैंसर होती है.कैंसर होने के बाद पेड़ कम ऑक्सीजन देने लगते हैं. 👉. पेड़ की जड़े बहुत नीचे तक जा सकती है. दक्षिण अफ्रिका में एक अंजीर के पेड़ की जड़े 400 फीट नीचे तक पाई गई थी. 👉 दुनिया का सबसे पुराना पेड़ स्वीडन के डलारना प्रांतमें है.टीजिक्कोनाम का यह पेड़ 9,550 साल पुराना है. इसकी लंबाई करीब 13 फीट हैं. 👉किसी एक पेड़ का नाम लेना मुश्किल है लेकिन तुलसी, पीपल, नीम और बरगद दूसरों के मुकाबले ज्यादा ऑक्सीजन पैदा करते हैं. 🙏कृपया पेड़ लगाये 🌳🌳🌳🌳🌴🌳🌳🌳🌳🌴🌿🌿☘🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳जीवन बचाएँ

In our own city, I along with my team of friends with the ‘cooperation of the District Forest Department, we implanted nearly 22000 plants on both side of the each road or at vacant ground where ever it was available. In left out and deserted park, ‘namely Subash Park’ we nearly,” implanted more than 3000 Ashoka, Arjun, Gulmohr and Amaltash” and flowering plants in different  beds out of our pockets to make our city green and pollution free with the result, the PM 2.5 of our city hovers around 45 to 75  next to the Pune city of the India. And request you to make your city green too so that your children could also inhale fresh and pollution air(pran) from atmosphere otherwise, any money saved will not help your children if no fresh air(pran) left in this earth.

We have greened our city, now it is your turn……………!!!!



                                                                                                             धन्यकाद। 



                                                            राजिंदर विज, 

                                                            प्रायवर्णविद।


__________________________________________________________
 PM Modi allows to send Direct Message on any Suggestions & Policies--so I advised him on AgriMSP's formula A2+FL; ; Rs..6000/-PA to 2 hectare land, Pharma, GST, Budget, Notebandi,Banks' NPA, J&K' problems, Doklam Stand off; A to Z #PulwamaTerroristAttack; Corruption; Pollution. Please comment on my blog to my Email ID: rajindarvij@gmail.com Thanks Rajinder Vij

No comments:

Post a Comment

Previously Written Article

Budget Highlights-2022-23

Finance Minister Nirmala Sitharaman Tuesday presented the Union Budget 2022-23 in Parliament. Here are the highlights from the 2022-23 Budge...